लोकसभा चुनाव 2019: शिवपाल का बड़ा ऐलान, फिरोजाबाद से लड़ेंगे चुनाव

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ संवाददाता

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वह फिरोजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। दीगर है कि इस सीट से उनके चचेरे भाई और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव सांसद हैं। शिवपाल का यह ऐलान सपा-बसपा गठबंधन की मुश्किल पैदा कर सकता है।

26 जनवरी के मौके पर चौबिया इलाके के नगला हरजू में एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रसपा के प्रमुख शिवपाल ने भरे मंच से कहा, जनता की मांग पर उन्होंने फिरोजाबाद से मैदान में उतरने का फैसला किया है। इसका फैसला तीन फरवरी को फिरोजाबाद में पार्टी के अधिवेशन के दौरान किया जाएगा। समारोह में सिरसागंज विधानसभा से विधायक हरिओम यादव भी मौजूद थे।

अखिलेश की मायावती बुआ कैसे?

वहीं अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा की जब मायावती को मैंने और नेताजी ने बहन नहीं माना तो अखिलेश की बुआ कैसे हो गईं। इस ,बुआ का कोई भरोसा नहीं है तीन बार बीजेपी से मिलकर के नेताजी को धोखा देकर बीजेपी की सरकार बनाई। बबुआ ने अपने बाप को और बुआ ने अपने भाई को धोखा दिया अब बताओ इन पर कौन भरोसा करे।

अखिलेश ने धोखा दिया है

मैंने तो अखिलेश से कुछ नहीं मांगा था, बस मुझे सम्मान चाहिए था।मैंने अखिलेश के लिए क्या नहीं किया। पढ़ाई से लेकर कहां तक क्या-क्या किया। बदले में मुझे सिर्फ धोखा मिला। क्या ऐसे लोगों पर भरोसा करना चाहिए,जो अपने चाचा और बाप का सामान नहीं कर सका। इसीलिए मुझे  प्रगतिशील पार्टी बनानी पड़ी।

रामगोपाल बोले, मुझे कोई एतराज़ नहीं

शिवपाल के इस ऐलान के बाद रामगोपाल यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए  कहा कि लोकतंत्र में किसी को कहीं से भी लड़ने का अधिकार है। शिवपाल कहीं से भी लड़ें मुझे ऐतराज नहीं है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.