AFC Asian Cup 2019: सेमीफाइनल में पहुंचे कतर और यूएई

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

कतर और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) एएफसी एशियन कप फुटबॉल टूनार्मेंट (AFC Asian Cup 2019) के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। शुक्रवार को खेले गए क्वार्टफाइनल मैचों  में कतर ने दक्षिण कोरिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि मेजबान यूएई ने भी इतने ही अंतर से गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

10वीं बार एशिया कप में खेल रहे कतर ने पहली बार इस टूनार्मेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। कतर की तरफ से दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच का एकमात्र महत्वपूर्ण गोल अब्देलजीज हातिम ने दूसरे हाफ में 78वें मिनट में किया।

कतर का मंगलवार को सेमीफाइनल में मेजबान यूएई से मुकाबला होगा। यूएई की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में अली माबखौत ने दूसरे हाफ के 68वें मिनट में गोल किया। यूएई ने इस जीत से ऑस्ट्रेलिया से चार साल पहले सेमीफाइनल में मिली हार का बदला चुका लिया। यह अहमद का इस टूर्नामेंट में चौथा गोल था। सेमीफाइनल में उसका सामना कतर से होगा। 

सोमवार को टूनार्मेंट का पहला सेमीफाइनल ईरान और जापान के बीच खेला जाएगा। ईरान ने क्वार्टरफाइनल में चीन को 3-0 से और जापान ने वियतनाम को 1-0 से हराया थाb

बता दें कि दो बार की पूर्व चैंपियन दक्षिण कोरिया को इस बार भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन 2004 के बाद यह टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.