मोहम्मद अफजाल उर्फ गुड्डू डिश ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर अपनी पत्नी निर्दलीय प्रत्याशी अफरोज बेगम को जिताने के लिए जानता से की  अपील       

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़  मुदित प्रताप सिंह मीरगंज संवाददाता                   

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के प्रमुख समाजसेवी मोहम्मद अफजाल उर्फ गुड्डू डिश ने अपनी पत्नी निर्दलीय प्रत्याशी अफरोज बेगम के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर कस्बे के प्रमुख समाजसेवी, गणमान्य, संभ्रांत, व्यक्तियों के अलावा उनके सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।           

आपको बताते चलें (नगर निकाय चुनाव) नगर पंचायत चुनाव को अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। इस अवसर पर निर्दलीय प्रत्याशी अफरोज बेगम के कार्यालय का कस्बे के प्रमुख समाजसेवी और निर्दलीय प्रत्याशी अफरोज बेगम के पति मोहम्मद अफजाल उर्फ गुड्डू डिश ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कार्यालय का फीता काट का उद्घाटन  किया। अवसर पर उन्होंने जनता से अपील की कि उनकी पत्नी निर्दलीय प्रत्याशी अफरोज बेगम को अधिक से अधिक वोट देकर जिताने की अपील की। कार्यक्रम में मौजूद उनके समर्थकों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया‌। कार्यालय के उद्घाटन के समय भारी संख्या में जनता का मौजूद होना इस बात का प्रतीक है कि आने वाले निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी अफरोज बेगम को जनता अधिक पसंद कर रही है। इस मौके पर कस्बे के प्रमुख समाजसेवी, गणमान्य, संभ्रांत व्यक्तियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।  इस मौके पर बब्बू डिश, तौफीक पेंटर, रहमत, मन्ना, मोबीन, अतीक सैफी, रईस डेन्टर, कुंदन मंसूरी, राशिद सब्जी वाले, नन्हे, अंसार डिश वाले, कपिल, जफर, हारून, इजहार उर्फ राजा, तौसीफ उर्फ शानू आदि लोग मौजूद रहे। 

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.