![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ टीम,वाराणसी
तीन दिवसी प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समाप्त होने के बाद गुरुवार को ऐढ़े स्थित टेंट सिटी और बड़ालालपुर स्थित टीएफसी व क्रीड़ा संकुल स्थित आयोजन स्थल पर लोगों की भीड़ रही। सुबह नौ बजे मेहमानों की रवानगी के बाद से लेकर शाम तक रिंग रोड व स्टेडियम लोग पहुंचते रहे। उधर डीएम के निर्देश पर गुरुवार और शुक्रवार को दीनदयाल हस्तकला संकुल आम लोगों के लिए खुला रखा गया है।
टेंट सिटी में सामान व अन्य उपकरणों की सुरक्षा की दृष्टि से अभी किसी भी बाहरी के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाई गई है लेकिन गेट से ही ग्रामीण खड़े होकर बाहर निकल रहे मेहमानों व भीतर की गतिविधियां देखते रहे। ऐढ़े के शिवचरण, नटिनिया दाई के सौरभ, दांदूपुर की कलावती चर्चा करती रहीं कि अब तक गुलजार रहा यह इलाका सामान्य हो जायेगा। हालांकि तीन दिन तक यहां हुए कार्यक्रम के कारण यह गांव और इलाका देश-परदेस स्तर तक चर्चा में हो गया है।
सोशल मीडिया से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाया रहा सम्मेलन और छाई काशी
काशी में तीन दिनों तक चली प्रवासी भारतीय सम्मेलन सोशल मीडिया के जरिये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाया हुआ है। यहां आये मेहमान यहां की यादों को तस्वीरों के रूप में शेयर कर रहे हैं तो यहां महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए मंथन की खूब चर्चा है। हाइब्रीड डाटा की सुरक्षा समेत साइबर के क्षेत्र में काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनी कलरटोकन्स ने अपने ट्वीटर पर सीईओ नितिन मेहता तथा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ हो रही वार्ता की तस्वीर साझा की है। यूएस के डालास शहर से यहां आईं रितू गैरोला ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर इसे अद्भुत बताया है तो प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में एंकरिंग कर रहीं रितिका गंजुधार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व हेमा मालिनी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।