
RGA News संवाददाता, (चम्पावत)
शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहा पिकअप वाहन भारतोली बाराकोट के समीप गहरी खाई में गिर गया। हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए। वाहन में बीस से अधिक लोग सवार थे। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। दुर्घटना की खबर मिलते ही केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
डीएम रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि रविवार को बाराकोट ब्लॉक के मिरतोली गांव के ग्रामीण खीमा देवी के शव को अंतिम संस्कार के लिए पिकअप वाहन में लेकर घाट रामेश्वर जा रहे थे। इसी दौरान भारतोली के समीप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। इससे वाहन में बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए। हादसे की खबर पाकर केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक पूरन सिंह फत्र्याल, डीएम रणवीर सिंह चौहान, एसपी धीरेंद्र सिंह गुंज्याल समेत तमाम लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल लोहाघाट के अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए हायर सेंटर रेफर किया गया।