उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस पश्चिम की सोशल मीडिया की राज्यस्तरीय बैठक कांग्रेस कार्यालय पर संपन्न

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ बरेली समाचार
बरेली आज दिनांक 5 जून को उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस पश्चिम की सोशल मीडिया की राज्यस्तरीय बैठक शाहमत गंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस पश्चिमी के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव और सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी विक्की भदोरिया उपस्थित रहे। 

बैठक में आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस की सोशल मीडिया की भूमिका पर चर्चा की गई एवं लोकसभा चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और शुरू होने जा रहे सदस्यता अभियान पर रणनीति बनाई गई ।

बैठक में उपस्थित युवा साथियों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस पश्चिम के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कहा की मौजूदा समय में देश की राजनीति और सत्ता परिवर्तन में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी आज देश का युवा परेशान है उसके साथ डबल इंजन भाजपा सरकार ने अपनी गलत नीतियों से उसके सपने को चकनाचूर कर दिया आज वह बीच रास्ते पर खड़ा है युवाओं को सत्ता में आने से पूर्व भा जा पा मोदी सरकार ने बड़े-बड़े सपने दिखाए थे हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था लेकिन धरातल पर जीरो है अब यही समय है देश के युवाओं को माननीय राहुल गांधी जी के साथ जुडकर कांग्रेस पार्टी से जुड़ कर आगे बढ़ना है युवा देश का भविष्य और कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ है ।

बैठक में प्रदेश प्रभारी विक्की भदोरिया जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस पश्चिम की सोशल मीडिया को मजबूत करने के क्रम में संगठन निर्माण कर प्रत्येक जिले में सोशल मीडिया का कोऑर्डिनेटर हम जल्द ही बनाकर 2024 के चुनाव के लिए हम कांग्रेस की सोशल मीडिया की टीम तैयार करेंगे तथा भविष्य में अनेक कार्यक्रम सोशल मीडिया के द्वारा चलाए जाएंगे। 

कार्यक्रम में प्रदेश सचिव चौधरी असलम मियां , जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा , जिला उपाध्यक्ष सुरेश बाल्मीकि,हर्षित दुबे, शत्रुघन सिंह चौहान, शिवम मिश्रा, जयंत राजपूत, रोहित ,ताबिश आदि उपस्थित रहे।
भवदीय
जिया उर रहमान
जिला महासचिव/ मीडिया प्रभारी
जिला कांग्रेस कमेटी

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.