अरौल मकनपुर एवं उत्तरीपुरा रेलवे स्टेशनों पर नवनिर्मित पैदल उपरिगामी पुल का उद्घाटन सांसद, मिश्रिख अशोक कुमार रावत किया

Praveen Upadhayay's picture

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
RGAन्यूज़ बरेली समाचार

बरेली 11 जून, 2023ः पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज रेल खंड में स्थित अरौल मकनपुर एवं उत्तरीपुरा रेलवे स्टेशनों पर नवनिर्मित पैदल उपरिगामी पुल का उद्घाटन सांसद, मिश्रिख श्री अशोक कुमार रावत ने जबकि फर्रुखाबाद-कासगंज रेल खंड पर स्थित रुदायन रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल उपरिगामी पुल का उद्घाटन सांसद, फर्रुखाबाद श्री मुकेश राजपूत ने फलक का अनावरण एवं फीता काटकर किया। विदित हो कि प्रत्येक उपरिगामी पुल के निर्माण पर लगभग रुपये 1.5 करोड़ की अनुमानित लागत आई है।

सांसद श्री अशोक कुमार रावत ने अरौल मकनपुर एवं उत्तरीपुरा रेलवे स्टेशनों पर पैदल उपरिगामी पुल की सुविधा रेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया तथा क्षेत्रीय यात्री जनता से अपील की कि अब वे एक से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने के लिए उपरिगामी पुल का ही प्रयोग करें और रेल पटरी पार कर अपनी जान खतरे में न डालें। उन्होंने आगे कहा कि रेल प्रशासन यात्रियों को उन्नत यात्री सुख-सुविधायें उपलब्ध करने के लिए सदैव तत्पर है। इसी के फलस्वरूप आज दोनों स्टेशनों पर पैदल उपरिगामी पुल की बहुप्रतीक्षित माँग पूरी हुई है। सांसद ने आशा व्यक्त की कि आगे भी इज्जतनगर मंडल यात्री जनता की महत्वकांक्षाओं की पूर्ति के लिए सदैव की भाँति अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।

रुदायन रेलवे स्टेशन पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद श्री मुकेश राजपूत ने नवनिर्मित पैदल उपरिगामी पुल के उपलब्ध हो जाने पर रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रुदायन रेलवे स्टेशन पर पैदल उपरिगामी पुल की चिर-प्रतीक्षित माँग पूरी हो गई है। जिससे ट्रेनों के क्राॅसिंग के समय यात्री एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर पुल द्वारा सुरक्षित आ-जा सकेंगे। सांसद ने रेल यात्रियों से अपील की कि वे एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए पैदल उपरिगामी पुल का ही उपयोग करें और अपने बहुमूल्य जीवन को सुरक्षित रखें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि निकट भविष्य में भी इज्जतनगर मंडल आवश्यकता अनुरुप स्टेशनों पर यात्री सुख-सुविधाओं का विस्तार करता रहेगा।

उपरोक्त समारोह में वरिष्ठ मंडल इन्जीनियर (द्वितीय) श्री विपिन कुमार यादव, सहायक मंडल परिचालन प्रबंधक सुश्री रितिका, सहायक मंडल इन्जीनियर श्री एस.के. पांडेय, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री ईश्वर सिंह राना, स्थानीय जन प्रतिनिधिगण, रेल उपयोगकत्र्ता एवं प्रेस मीडिया के प्रतिनिधि भारी संख्या में उपस्थित थे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.