![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के राम मंदिर मुद्दे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस मसले को 24 घंटे के भीतर निपटाने का दावा किया है।...
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ लखनऊ
लखनऊ:- कुंभ नगरी प्रयागराज में 31 जनवरी से एक फरवरी तक होने वाली धर्म संसद के ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के राम मंदिर मुद्दे को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक टीवी चैनल को दिये गये साक्षात्कार में उन्होंने इस मसले को 24 घंटे के भीतर निपटाने का दावा किया है। योगी का कहना है कि राम मंदिर मसले पर लोगों का धैर्य समाप्त हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट अगर इस विवाद को शीघ्र नहीं निबटा पाता है तो वह इसे हमे सौंप दे। हम 24 घंटे में इसका हल निकाल लेंगे। कैसे हल करेंगे के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा पहले सुप्रीमकोर्ट पहल तो करे।
भावनाओं का आदर करने की अपील होगी
योगी ने कहा कि मैं अब भी शीर्ष अदालत से अपील करूंगा कि बहुसंख्यक समाज की भावनाओं का आदर करते हुए वह मामले का यथा शीघ्र निस्तारण करे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट की पीठ ने 30 सितंबर 2010 को सिर्फ जमीन के बंटवारे पर आदेश नहीं दिया था, उसने यह भी माना था कि बाबरी ढांचा हिंदू मंदिर या स्मारक को नष्ट करके खड़ा किया गया था। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने हाई कोर्ट के आदेश पर मौके पर जो खुदाई कर रिपोर्ट दी थी, उससे भी यह बात साबित होती है।
आस्था को चुनाव से जोड़कर नहीं देखना चाहिए
योगी ने कहा यह आस्था का मुद्दा है, इसे चुनाव के लाभ-हानि से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। मंदिर मुद्दे की असली जड़ कांग्रेस है। उसके नाते ही यह मुद्दा अब तक लंबित है। लिहाजा असली दोषी भी कांग्रेस ही है। मंदिर मुद्दे का हल और तीन तलाक पर प्रतिबंध से तुष्टीकरण की राजनीति खत्म हो जाएगी।
कांग्रेस के लिए परिवार ही सर्वोपरि
प्रियंका गांधी की राजनीति में प्रवेश के सवाल पर योगी ने कहा कि कांग्रेस के लिए परिवार ही सर्वोपरि है। प्रियंका गांधी को राजनीति में स्थापित कर इस धारणा को कांग्रेस ने और मजबूत किया है।