मुंबई को दहलाने की साजिश, योजना बनाते 9 संदिग्ध गिरफ्तार, थे इस्लामिक स्टेट के संपर्क में​

Praveen Upadhayay's picture

RGA News एजेंसी,मुंबई

महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआएस) से प्रभावित होकर देश के विभिन्न हिस्सों में हमले की योजना बना रहे नौ संदिग्ध युवक गिरफ्तार किए हैं। यह गिरफ्तारी औरंगाबाद, ठाणे के मुंब्रा से की गई है। गिरफ्तार युवकों में एक नाबालिग की उम्र 17 साल है। 

एटीएस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि अलग-अलग टीमों ने पिछले दो दिन में इन्हें पकड़ा। इन संदिग्धों ने आईएस से प्रभावित होकर एक आतंकी समूह उम्मत-ए-मुहम्मदिया बना लिया था। इनके संपर्क आईएसआईएस से थे। पता चला कि इनका सरगना भारत से बाहर रहता है, जिससे ये संपर्क में थे। इनकी योजना विभिन्न स्थानों पर हमले करने की थे। 

एटीएस अधिकारियों ने सटीक सूचना मिलने के बाद पिछले कई दिनों से इन संदिग्धों के पीछे अपनी टीम लगा दी थी। जब, सारी बातें पुख्ता हो गईं, तब रात व सुबह के वक्त इन्हें गिरफ्तार किया गया। ये अपने मंसूबों में सफल होते, उसके पहले ही इन्हें धरदबोचा गया। यह सभी हमले करने के लिए विस्फोटक सामग्री जुटा रहे थे। 

-महाराष्ट्र के औरंगाबाद व ठाणे से की गई गिरफ्तारी
-नौ में से आठ की उम्र 17 से 25 वर्ष, सभी संदिग्ध काफी पढ़े लिखे, हमले के लिए जुटा रहे थे सामग्री
-भारी मात्रा में मोबाइल फोन, लैपटॉप, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, तेजाब, कैमिकल आदि चीजें बरामद
-सामाजिक कार्यक्रमों में भोजन एवं पेय सामग्री में जहर मिलाकर अधिक लोगों को मारने की रच रहे थे साजिश
-हमले करने के लिए सामग्री जुटा रहे थे सभी संदिग्ध, देश से बाहर रह रहे सरगना के संपर्क में थे लगातार

औरंगाबाद से मुंबई तक गिरफ्तारी

औरंगाबाद की कैसर कॉलोनी, राहत कॉलोनी और दमडी महल और ठाणे में मुंब्रा शहर के अमृत नगर, कौसा, मोती बाग और अलमास कॉलोनी में सोमवार देर रात और मंगलवार तड़के गिरफ्तारियां की गईं। 

यह थी इनकी योजना

इन युवाओं की योजना बड़े कार्यक्रमों के भोजन एवं पेय सामग्रियों में जहर मिलाकर अधिक से अधिक लोगों को जान से मारने की थी। 

17 साल का नाबालिग भी

औरंगाबाद से गिरफ्तार संदिग्धों की उम्र 20 से 25 वर्ष, एक की उम्र 35 है। वहीं मुंबई के समीप मुंब्रा व ठाणे से गिरफ्तार पांच अन्य संदिग्धों की उम्र 20 के आसपास व एक नाबालिग की उम्र मात्र 17 वर्ष है।

यह सामग्री जब्त की गई

इन संदिग्धों के पास से 6 पेन ड्राइव, 24 मोबाइल फोन, 6 से अधिक लैपटॉप, 6 वाईफाई पॉड्स, 24 से अधिक डीवीडी-सीडी, 12 से अधिक कंप्यूटर हार्ड डिस्क, 6 से अधिक मेमोरी कार्ड, एसिड बॉटल, कैमिकल, तेज धार वाले चाकू आदि सामग्री जब्त की गई।

यह है इनकी पहचान

9 संदिग्धों में दो इंजीनियर, एक इंजीनियरिंग छात्र, एक फार्मासिस्ट और एक 11वीं का छात्र है।

इन धाराओं में होगी कार्रवाई

आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120 (बी) (आपराधिक षडयंत्र) और गैरकानूनी गतिविधि निरोधक कानून और बॉम्बे पुलिस कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.