RGAन्यूज़ अवधेश शर्मा बरेली
बरेली :- पीलीभीत बाईपास रोड स्थित महानगर कालोनी के छत्रपति शिवाजी औषधीय पार्क में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बरेली सांसद माननीय श्री संतोष गंगवार ने आज चंदन का पौधा रोपित किया। सांसद जी के साथ पूर्व विधायक श्री बहोरन लाल मौर्य ने पार्क में सुदर्शन का पौधा रोपण किया। पौधा रोपण के पश्चात सांसद महोदय ने सुझाव दिया कि कालोनी के कुछ बच्चों को इस औषधीय पार्क के एक - एक पौधे की जिम्मेदारी सौंप दी जाए, जिससेे बच्चे प्रकृति से जुड़ेंगे और पौधों को सुरक्षित रखकर उनके विकास में सहभागी बनेंगे। इस प्रकार औषधीय पार्क के बहुमूल्य एवं बहुउपयोगी पौधे बच्चों के सहयोग से विकसित हो जायेंगे। उल्लेखनीय है कि छत्रपति शिवाजी औषधीय पार्क बरेली का प्रथम औषधीय पार्क है और इस पार्क में विभिन्न प्रकार के 101 औषधीय पौधे लगाये जाने का लक्ष्य है।
इस अवसर पर औषधीय पार्क के सदस्यों की ओर से पार्क के चारों ओर से फैंसिंग करवाये जाने, पांच सोलर लाइट और कुछ बैंच लगवाये जाने व पार्क के अंदर टहलने के लिए वाकिंग पाथ बनवाये जाने की मांग सांसद जी के समक्ष रखी गई, जिस पर श्री गंगवार ने अपनी ओर से औषधीय पार्क के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए 51000/- रुपये की धनराशि देने की सहर्ष घोषणा की। पूर्व विधायक श्री बहोरन लाल मौर्य ने भी पार्क के लिए यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान धौरेरा माफी के प्रतिनिधि एवं प्रधान पति श्री राकेश पटेल ने भी इस अवसर पर भरोसा दिलाया कि औषधीय पार्क की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वह भरपूर सहयोग करेंगे, जिससे औषधीय पार्क महानगर कालोनी की ही नहीं अपितु बरेली की धरोहर बनेगा। मौके पर उपस्थित श्री ए. एन. सिंह ( जोनल मैनेजर, पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी स्वेच्छा से अच्छा सहयोग पार्क के लिए देने की बात कही।
इस अवसर पर महानगर कालोनी के प्रकृति प्रेमियों, प्रबुद्धजनों सहित महानगर सदभावना जनकल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा अशोक, महामंत्री श्री मुकुल मोहन त्रिपाठी व समिति सदस्य उपस्थित रहे।
सर्व श्री अमर सिंह परमार, फतेह चंद्र गंगवार और जे. पी. एस. तोमर ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि डी. के. सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं करने का दायित्व निर्वहन सर्व श्री डॉ. एम. पी. सिंह, सुनील कुमार अग्निहोत्री और सूरज भान ने किया।