प्रबंधक, इज्जतनगर रेखा यादव के निर्देशानुसार वाणिज्य विभाग द्वारा दिव्यांग रेल यात्रा रियायत कार्ड का ऑन-स्पॉट वितरण शिविर का आयोजन

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ बरेली समाचार

बरेली:- रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव के निर्देशानुसार वाणिज्य विभाग द्वारा दिव्यांग रेल यात्रा रियायत कार्ड का ऑन-स्पॉट वितरण शिविर का आयोजन पहली बार पूजा सेवा संस्थान इज्जतनगर बरेली में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रोहित गुप्ता की देखरेख में 24 अगस्त 2023 को किया गया। इस शिविर में 42 दिव्यांगजनों को जिला चिकित्सालय बरेली की मेडिकल ऑफिसर (आई.सी.) डॉक्टर इला सक्सेना एवं डाॅ. आशिष कुमार द्वारा सत्यापन के उपरांत दिव्यांगजनों को रेल यात्रा रियायत कार्ड का विवरण किया गया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब आॅफ बरेली नाॅर्थ ने सहयोग प्रदान किया।

पूर्व में यह प्रक्रिया काफी लंबी थी, जिसके अंतर्गत दिव्यांगजनों को पहले मंडल कार्यालय के वाणिज्य विभाग में अपने आवेदन के साथ दस्तावेज जमा करने होते थे। आवेदन पत्र एकत्र होने पर संबंधित मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सत्यापन हेतु प्रेषित किया जाता था। सत्यापन के उपरांत वाणिज्य विभाग द्वारा दिव्यांग रेल यात्रा रियायत कार्ड तैयार कर निर्गत किए जाते थे। इस प्रक्रिया में लगभग 1 से 2 माह का समय लगता था और दिव्यांगों को 2 से 3 बार मंडल कार्यालय के वाणिज्य विभाग में आना पड़ता था।

इस लंबी प्रक्रिया एवं पीड़ा से निजात दिलाने को दृष्टिगत रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव ने ऑन-स्पॉट दिव्यांग रेल यात्रा रियायत कार्ड जारी करने का निर्देश पारित किया।

भविष्य में अलग-अलग जिलों में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर ऑन-स्पॉट दिव्यांग रेल यात्रा रियायत कार्डों का वितरण किया जाएगा। शिविर में श्री पी. पी. सिंह, श्री आर. के. सेठ. श्री मोहित खन्ना तथा श्री टी. पी. एस. सेठी उपस्थित रहें।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.