गदर 2' ने सेट किया नया रिकॉर्ड, महज 17 दिनों में इतने करोड़ कमाकर 'पठान' को दी बड़ी मात

Praveen Upadhayay's picture

RGA news 

Gadar 2 Box Office 11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 को दुनिया के हर कोने से प्यार मिल रहा है। यह सनी देओल की मोस्ट अवेटेड कमबैक फिल्म बताई जा रही है जो हर हफ्ते रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस कर रही है। 40.10 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली गदर 2 ने एक और रिकॉर्ड बनाया है जिसे जानने के बाद सनी देओल के फैंस खुशी से झूम उठ सकते हैं।

Sunny Deol from Gadar 2 and Shah Rukh Khan from Pathaan

HIGHLIGHTS

  1. 'गदर 2' की रिकॉर्ड तोड़ कमाई है जारी
  2. 17वें दिन की कमाई से फिल्म ने बनाया नया रिकॉर्ड
  3. 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल है 'गदर 2'

नई दिल्ली, बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही फिल्म 'गदर 2' एक-एक कर कई रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। 'दंगल' और 'केजीएफ 2' जैसी बड़ी फिल्मों को मात देने वाली सनी देओल की 'गदर 2' अब एक और कीर्तिमान स्थापित करने की होड़ में शामिल हो गई है।

17वें दिन का आंकड़ा आया सामने

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म हर दिन डबल डिजिट्स में कमाई कर रही है। वहीं, अभी तक हर हफ्ते फिल्म ने बड़े मार्जिन से पहले 100, फिर 200, 300 और 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। अब यह मूवी 450 करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ रही है। 16वें दिन तक फिल्म ने 439.95 करोड़ की कमाई कर ली। अब फिल्म के 17वें दिन का आंकड़ा भी सामने आ गया है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.