बंबई मेरी जान' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिलचस्प क्राइम ड्रामा के लिए बुक कर लें ये तारीख

Praveen Upadhayay's picture

RGA news 

Bambai Meri Jaan Release Date Announced अमेजन प्राइम वीडियो अपनी सुपरहिट सीरीज के लिए जाना जाता है। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने हाल ही में अपने नए प्रोजेक्टर बंबई मेरी जान की घोषणा की थी। वहीं अब सीरीज के रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। बंबई मेरी जान एक फिक्शनल क्राइम सीरीज है जो थ्रिलर पसंद करने वालों को जरुर इम्प्रेस करेगी

Bambai Meri Jaan Release Date Announced, X

नई दिल्ली,  Bambai Meri Jaan Release Date Announced: अमेजन प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज बंबई मेरी जान चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में सीरीज का एलान किया गया था। वहीं, अब 28 अगस्त को बंबई मेरी जान की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। सीरीज एक क्राइम थ्रिलर स्टोरी है, जिसमें एक बार फिर मुंबई और वहां छुपी अपराध की दुनिया की दिलचस्प कहानी देखने को मिलेगी।

फिक्शनल क्राइम सीरीज बंबई मेरी जान एक पिता और बेटे की एक दिलचस्प कहानी है, दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। ये सीरीज अच्छाई वर्सेस बुराई की क्लासिक, यूनिवर्सल लड़ाई की खोज करती है। आजादी के बाद के दिनों पर आधारित ये कहानी एक युवा दारा कादरी (अविनाश तिवारी) की जिंदगी को दर्शाती है, जो अपने पिता (केके मेनन) की कानून का पालन करने वाली विरासत और अपराध की दुनिया में अपनी जर्नी के बीच उलझा हुआ है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.