चीन से निपटने को अमेरिका के भारत से रिश्ते अहम, भारतवंशी अमेरिकी सांसद रो खन्ना की दो टूक

Praveen Upadhayay's picture

RGA news 

खन्ना के नेतृत्व में अमेरिका का द्विदलीय कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल अभी हाल में भारत के दौरे पर गया था। स्वदेश वापसी के बाद खन्ना ने मंगलवार को रेडियो टाक शो होस्ट ह्यू हेविट से बातचीत में अमेरिका के रणनीतिक संबंधों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अमेरिका को अपनी रणनीतिक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के साथ रिश्ते बेहद महत्वपूर्ण रहने वाले हैं

अमेरिका को अपनी रणनीतिक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के साथ रिश्ते बेहद महत्वपूर्ण हैं।

वाशिंगटन, पीटीआई: भारतवंशी सांसद रो खन्ना ने कहा है कि अपने रणनीतिक विरोधियों चीन और रूस से निपटने के लिए अमेरिका के भारत से रिश्ते अहम हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि चीन और रूस हमेशा एक कदम आगे नहीं बढ़ेंगे, इसलिए वहां अवसर है। लेकिन हमें इस बारे में स्पष्ट नजर रखनी चाहिए कि वे क्या कर रहे हैं।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.