RGA न्यूज: संवाददाता मेरठ
मेरठ: सदर बाजार थाना क्षेत्र के थापर नगर में स्थित रंजीत होटल पर एसपी सिटी ने बुधवार दोपहर पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा। यहा से पुलिस ने एक कपल को हिरासत में ले लिया। वही होटल मैनेजर से रजिस्टर और अन्य दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिया। हिरासत में लिए गए युवक युवती से पूछताछ की तो पता चला दोनों पति-पत्नी हैं। जाच के बाद दोनों को छोड़ दिया गया।
एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। हालांकि मौके से अभी कुछ नहीं मिला है। एसपी सिटी का कहना है की होटल मालिक से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि हाल ही में एएसपी सतपाल ने भैंसाली अड्डे के सामने चार होटलों पर छापा मारकर 37 युवक व 38 युवतियां पकड़ी थी और होटल को सील कर दिया था। यही नहीं एसएसपी ने चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश शर्मा को देह व्यापार कराने के आरोप में सस्पेंड कर दिया था। वही इंस्पेक्टर सदर बाजार पर जाच बैठा दी थी। जो जाच अभी तक भी पूरी नहीं हुई है। अब फिर से सदर बाजार में ही रंजीत होटल पर देह व्यापार की सूचना होना कहीं ना कहीं सदर बाजार थाने की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ होटलों पर पुलिस आए दिन दिखावे की कार्रवाई तो करती है लेकिन कुछ दिनों बाद सबकुछ पुराने ढर्रे पर लौट जाता है। एसएसपी मंजिल सैनी का कहना है कि पुलिस जल्द ही अभियान चलाकर ऐसे होटलों पर छापेमारी करेगी।