अब Zomato में भी मिलेगा AI फीचर, मिनटों में आपके सामने होंगी टॉप रेस्तरां और फूड आइटम्स की लिस्ट

Praveen Upadhayay's picture

RGA news 

 

जानी मानी फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने अपने कस्टमर्स के लिए Zomato AI को पेश किया है। कंपनी का कहना है कि यह मल्टीपल एजेंट फ्रेमवर्क पर काम करता है जो एआई मॉ़डल को अलग-अलग संकेतों का जवाब देने और आपको बेहतर सेवा देने के लिए तैयार करता है। अब देखना है कि कस्टमर्स को ये फीचर कितना पसंद आता है।

अब Zomato में भी मिलेगा AI फीचर, मिनटों में आपके सामने होंगी टॉप रेस्तरां और फूड आइटम्स की लिस्ट

HIGHLIGHTS

  1. फूड डिलीवरी ऐप कंपनी जोमैटो ने भी 'जोमैटो एआई' चैटबॉट की शुरुआत की है।
  2. इसमें एक मल्टीपल एजेंट फ्रेमवर्क है।
  3. जोमैटो एआई कई मैसेज में टेक्स्ट पर एक नेचुरल टोन में रिप्लाई कर सकता है

 नई दिल्ली,  एआई के आने के बाद से ही धीरे-धीरे वह लगभग हर क्षेत्र पर कब्जा करने लगा है। अब फूड डिलीवरी ऐप कंपनी जोमैटो ने भी 'जोमैटो एआई' चैटबॉट की शुरुआत की है। ये एआई मॉडल यजर्स को उनकी प्राथमिकताओं, जरूरतों और मूड के आधार पर भोजन ऑर्डर करने में सहायता करेगा।

जोमैटो के अनुसार, इसमें एक मल्टीपल एजेंट फ्रेमवर्क है। यह आपके खाने के शौक के लिए मॉडल को विविध संकेतों के साथ जोड़ता है। यानी कि यह आपके पसंदीदा भोजन परोसने वाले रेस्तरां की लिस्ट वाला एक विजेट पेश कर सकता है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.