एक ही फोन पर दो अकाउंट से चला सकते हैं अब WhatsApp, इन यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ नया फीचर

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA news 

WhatsApp Multi account Feature वर्तमान में वॉट्सऐप का इस्तेमाल एक ही डिवाइस पर एक ही अकाउंट से करने की सुविधा मिलती है। हालांकि बहुत जल्द यूजर्स एक ही फोन पर दो वॉट्सऐप अकाउंट का इस्तेमाल भी कर सकेंगे। वॉट्सऐप के एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए WhatsApp Multi account फीचर को रोलआउट कर दिया गया है। यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से ऐप का अपडेट कर सक

एक ही फोन पर दो अकाउंट से चला सकते हैं अब WhatsApp

HIGHLIGHTS

  1. वॉट्सऐप यूजर्स के लिए कंपनी ने Multi account Feature को रोलआउट कर दिया है।
  2. Multi account Feature का इस्तेमाल वॉट्सऐप के एंड्रॉइड बीटा यूजर्स कर सकते हैं।

नई दिल्ली, । मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ो यूजर्स करते हैं। इस चैटिंग ऐप का एक बड़ा यूजर बेस है यही वजह है कि कंपनी अपने अलग अलग यूजर्स को ध्यान में रख कर नए फीचर्स रोलआउट करती है।

इसी कड़ी में वॉट्सऐप यूजर्स के लिए कंपनी ने एक फीचर को रोलआउट कर दिया है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स एक ही डिवाइस पर एक से ज्यादा अकाउंट को एक्सेस कर सकेंगे। दरअसल, हम यहां वॉट्सऐप के मल्टी अकाउंट फीचर की बात कर रहे हैं। इसी के साथ यूजर्स के लिए ऐप सेटिंग का एक नया इंटरफेस भी लाया गया है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.