RGAन्यूज़ बरेली समाचार
बरेली:- आज भारतीय जनता पार्टी सिविल लाइंस बरेली कार्यालय पर *आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग की कार्यशाला बैठक* का आयोजन किया गया जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के उपलक्ष में नवीन सोशल मीडिया विभाग टीम के गठन के साथ आगामी चुनावी कार्यक्रमों एवं लोकसभा चुनाव के कार्यक्रमों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई इस बैठक का संचालन महानगर सोशल मीडिया संयोजक बरेली श्री पुष्पेंद्र शुक्ला जी एवं महानगर आईटी संयोजक श्री विशाल गुप्ता कसौधन द्वारा किया गया । बैठक में भाजपा सरकार की नीतियां और जनता के लिए बेहतरीन विकास और देश हित एवं राष्ट्र के लिए के लिए कार्य कर रही मोदी सरकार के सभी योजनाओं को जनता तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचना इसकी जानकारी आदरणीय ब्रज क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री दुर्गविजय सिंह शाक्य जी एवं बरेली के लोकप्रिय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री संतोष कुमार गंगवार जी सोशल मीडिया उत्तर प्रदेश विभाग के आदरणीय प्रदेश सह-संयोजक श्री गौरव वार्ष्णेय जी द्वारा दिया गया l इस दौरान भाजपा महानगर सोशल मीडिया टीम के मोहित अग्रज , चमन प्रकाश , गौरांग गौरव , शुभम गुप्ता , अभिषेक गुप्ता , मनोज सक्सेना महानगर सोशल मीडिया एवं आईटी द्वारा गठित की गयी टीम जिनमें सोशल मीडिया की लोकसभा की, शहर एवं कैंट विधानसभा की टीम , सभी मंडलों की टीमों के सदस्य एवं समस्त पदाधिकारीगण मौजूद रहे l