बिछड़े प्रेमी हैं जिया शंकर-अभिषेक मल्हान, 'जुदाइयां' के टीजर ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

Praveen Upadhayay's picture

RGA news 

अभिषेक मल्हान बिग बॉस ओटीटी 2 का जाना माना नाम हैं। वह इस शो के फर्स्ट रनर अप रहे थे। वहीं टॉप फाइव में आकर आउट होने वाली जिया शंकर की भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। फैंस को इनकी जोड़ी पसंद है। दोनों का साथ में म्यजिक एल्बम आने वाला है जिसका पोस्टर पहले ही रिलीज कर दिया गया था। अब टीजर भी आउट हो चुका है

Jiya Shankar and Abhishek Malhan from Judaiyaan Song

HIGHLIGHTS

  1. बिग बॉस ओटीटी 2 के फर्स्ट रनर अप हैं अभिषेक मल्हान
  2. अभिषेक मल्हान और जिया शंकर की जोड़ी है फेमस
  3. जिया शंकर के साथ रिलीज होने वाला है उनका मज्यूिक एल्ब

नई दिल्ली,। Abhishek Malhan-Jiya Shankar Song: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 भले ही खत्म हो चुका है, लेकिन इसमें बनी कंटेस्टेंट्स की जोड़ी का जादू अभी लोगों के दिलों पर छाया हुआ है। शो में अभिषेक मल्हान और जिया शंकर की जोड़ी काफी पसंद की गई। ऑडियंस ने अभिषेक और जिया की बॉन्डिंग को '#अभिया' दिया। इनकी जोड़ी की काफी डिमांड है, जिसे देखते हुए मार्क्स ने उनके साथ म्यूजिक वीडियो किया।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.