जब पूल में डूब गई थीं Jad Hadid की बेटी, एक्टर ने वीडियो शेयर कर बयां किया अपना दर्द

Praveen Upadhayay's picture

RGA news 

बिग बॉस के घर से बाहर आने के जद सोशल मीडिया पर जद हदीद अपनी बेटी के साथ फोटोज और वीडियो लगातार शेयर कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने इंस्टाग्राम पर ने फैंस को बताया कि उनकी बेटी के स्विमिंग पूल में डूब गई थी और उसके बाद उनका क्या हाल हुआ था। फिलहाल उनकी बेटी सेफ ह

Jad Hadid, Jad Hadid Daughter Photo Credit Instagram

HIGHLIGHTS

  1. स्विमिंग पुल में डूब गई थीं जद हदीद की 6 साल की बेटी
  2. इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर कर एक्टर ने बताया पूरा किस्सा
  3. 'कई लोग आए और हमारी मदद की'

 नई दिल्ली,  Jad Hadid Daughter: बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आए दुबई के जद हदीद (Jad Hadid) शो में आकांक्षा पुरी के साथ फ्रेंच किस के बाद काफी चर्चा में रहे। शो के बाहर भी उन्होंने एक्ट्रेस पलक के बर्थडे पार्टी में आकांक्षा को गाल पर किस किया था। जो काफी वायरल भी हुआ था। इस बीच एक बार भी जद चर्चा में आ गए है। हालांकि इस बार किसी किस की वजह से नहीं बल्कि उन्होंने अपनी बेटी का एक किस्सा साझा किया है।

बिग बॉस के घर से बाहर आने के जद सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ फोटोज और वीडियो लगातार शेयर कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने इंस्टाग्राम पर ने फैंस को बताया कि उनकी बेटी के स्विमिंग पूल में डूब गई थी और उसके बाद उनका क्या हाल हुआ था। फिलहाल उनकी बेटी सेफ है.

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.