SRK on Jawan VIDEO: 'जवान' को लेकर मन में हैं जितने सवाल, शाह रुख खान ने दिये उनके जवाब, किरदार से उठाया पर्दा

Praveen Upadhayay's picture

RGA news 

SRK on Jawan Video शाह रुख खान की फिल्म जवान को लेकर फैंस में उत्साह बना हुआ है। इसके साथ ही लोगों में कुछ कन्फ्यूजन भी है जिसे शाह रुख खान और विजय सेतुपति ने अब दूर कर दिया है। 7 सितंबर को फिल्म रिलीज हो रही है। इस मौके पर इन दो लीड स्टार्स ने सात सवालों के जवाब दिए हैं।

Shah Rukh Khan from Film Jawan. Photo Credit: Instagram

HIGHLIGHTS

  1. शाह रुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को हो रही रिलीज
  2. फिल्म से जुड़े कुछ सवालों के शाह रुख खान ने दिए जवाब
  3. बताया कौन है असली विलेन

नई दिल्ली,। SRK on Jawan: बस कुछ घंटों का इंतजार और शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की मच अवेटेड फिल्म 'जवान' थिएटर्स में ऑडियंस के सामने होगी। किंग खान के तमाम फैंस इस फिल्म की रिलीज के लिए एक्साइटेड हैं। मूवी में शाह रुख खान पांच से ज्यादा अवतार में नजर आने वाले हैं, जिसने फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता दोगुनी कर दी है।

करीब एक महीने पहले फिल्म का प्रीव्यू रिलीज किया गया और 31 अगस्त को ट्रेलर, जिसे देखने के बाद फैंस के मन में काफी सवाल बने हुए हैं। अब शाह रुख खान ने इन सभी सवालों के जवाब दिए हैं।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.