हिंदी ही नहीं तमिल में भी इतिहास रच सकती है शाह रुख की 'जवान', इन फिल्मों से होगी टक्कर

Praveen Upadhayay's picture

RGA news 

हिंदी ही नहीं तमिल में भी इतिहास रच सकती है शाह रुख की 'जवान', इन फिल्मों से होगी टक्क

Jawan Box Office Tamil शाह रुख खान की फिल्म देशभर में बड़े पैमाने परे रिलीज हो रही है। एटली निर्देशित फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी अहम किरदारों में हैं जो साउथ के दर्शकों को आकर्षित कर सकते हैं। जानकार मानते हैं कि शाह रुख की फिल्म साउथ में जोरदार कमाई कर सकती है जिससे पठान चूक गयी थी।

जवान के सामने द नन 2 होगी। फोटो- एक्स

नई दिल्ली,। बस कुछ घंटे और... फिर खत्म हो जाएगा शाह रुख खान के फैंस का इंतजार। जवान गुरुवार को सिनेमाघरों में पहुंच रही। शाह रुख के चाहने वालों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है। एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया में आ रहे अपडेट्स देखें तो लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचा जा सकता है।

सोशल मीडिया साइट एक्स पर (Jawan Tsunami Tomorrow) ट्रेंड हो रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि देशभर में एडवांस टिकटों की बिक्री 10 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है, जिसे देखते हुए 65 से 70 करोड़ की धांसू ओपनिंग लेने का अनुमान है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.