![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_09_2023-ben_stokes_best_for_england_23529558.jpeg)
RGA news
न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर हैं जहां वे अब चार मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्टोक्स इस मैच में 124 गेंदों में 146.77 के स्ट्राइक रेट से 15 चौके और 9 छ्क्कों लगाकर अपने बल्ले से 182 कूटे। उन्होंने इस शतक के साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कि
बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे बड़ा स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। फोटो- एक्स से सभार
HIGHLIGHTS
- न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेल रही है।
- बेन स्टोक्स ने 182 रन की रिकॉर्ड पारी खेली।
- वे इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे बड़ा स्कोरकरने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
नई दिल्ली, Ben Stokes hit 4th ODI hundred: न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर हैं, जहां वे अब चार मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। लंदन के केनिंग्टन द ओवल में आज दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है।
न्यूजीलैंड ने जीता टॉस-
मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में अंग्रेजी बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड गेंदबाजों को जमकर धोया। हालांकि इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओवर की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेजा।