कोच के बलिदान से बना करियर, बाइक पर सोकर तय किया लंबा सफर; मुश्किलों का दरिया पार कर छा गए Tilak Varma

Praveen Upadhayay's picture

RGA news 

 

एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा की जिंदगी में उनके कोच फरिश्ता बनकर आए। कोच का वो भरोसा ही था जिसने तिलक के करियर को नई उड़ान दी। भारत के लिए टी-20 में धमाल मचा चुके तिलक एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं। बांग्लादेश के खिलाफ तिलक अपना वनडे डेब्यू कर रहे है

Tilak Varma: संघर्ष से भरी रही है तिलक वर्मा की कहानी।

HIGHLIGHTS

  1. बांग्लादेश के खिलाफ तिलक वर्मा अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं।
  2. इंटरनेशनल क्रिकेट तक पहुंचने का तिलक का सफर मुश्किलों से भरा रहा।

नई दिल्ली, । एक खिलाड़ी के करियर को बनाने में कई लोगों का योगदान होता है। मां-पिता अनगित त्याग करते हैं। प्लेयर के खेल को निखारने में कोच की दिन-रात की गई कड़ी मेहनत छुपी होती है। हालांकि, एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा की जिंदगी में उनके कोच फरिश्ता बनकर आए।

कोच का वो भरोसा ही था, जिसने तिलक के करियर को नई उड़ान दी। भारत के लिए टी-20 में धमाल मचा चुके तिलक एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं। हालांकि, हैदराबाद के इस क्रिकेटर का सफर इतना आसान नहीं था।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.