यूपी में Jyoti Maurya जैसा एक और केस, ज‍िस पत्नी ने संवारी ज‍िंदगी, JE बनते ही पत‍ि ने उसी को क‍िया 'बर्बाद

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA news'

गाजीपुर की एक महिला ने अपने अधिकारी पति पर उसे छोड़ने का आरोप लगाया है। उसने बताया क‍ि जब उसका पति नौकरी की तैयारी कर रहा था तो उसने एनजीओ व स्कूल में काम करके उसे पैसे देकर पढ़ाया और उसकी मदद की लेकिन उसके पति ने अब धोखा दे दिया। पति ने दूसरी शादी करने का मन बनाया है

धीरेंद्र यादव के साथ शाजिदा उर्फ रिया यादव।

HIGHLIGHTS

  1. पति की पढ़ाई के लिए स्कूल में किया काम, जेई बनने के बाद ठुकराया
  2. पांच माह की गर्भवती पत्नी दो साल की बेटी को लेकर भटकने को मजबूर
  3. वर्ष 2017 में हुई थी शादी, 2019 में बना जेई, तरह-तरह की हो रही चर्चा

कासिमाबाद ),  ज्योति मौर्या व आलोक मौर्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि एक दूसरा मामला सामने आया है। हालांकि, यह उससे थोड़ा उल्टा है।

दरअसल, गाजीपुर के कास‍िमाबाद में खजुहा गांव की एक महिला ने अपने अधिकारी पति पर उसे छोड़ने का आरोप लगाया है। उसने बताया क‍ि जब उसका पति नौकरी की तैयारी कर रहा था तो उसने एनजीओ व स्कूल में काम करके उसे पैसे देकर पढ़ाया और उसकी मदद की, लेकिन उसके पति ने अब धोखा दे दिया।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.