अगले शादी-इवेंट में नजर आना है सबसे हटके, तो ट्राई करें शिल्पा शेट्टी का ये डेनिम साड़ी लुक

Praveen Upadhayay's picture

RGA news 

Demin Saree Trend साड़ी को डिफरेंट स्टाइल से कैसे कैरी करें किस तरह की साड़ी में मिलेगा अलग लुक इसका आइडिया लेना है तो शिल्पा शेट्टी का सोशल मीडिया है परफेक्ट प्लेस। हाल ही में वो एक इवेंट में डेनिम साड़ी में नजर आई। जिसमें उनका लुक बहुत ही अलग और खूबसूरत लग रहा था तो आप भी आने वाले फंक्शन्स में इस लुक को कर सकती हैं ट्राई

Demin Saree Trend: डेनिम साड़ी में शिल्पा शेट्टी का ग्लैमरस लुक, आप भी कर सकती हैं ट्राई

HIGHLIGHTS

  1. डेनिम साड़ी में शिल्पा शेट्टी का स्टाइलिश लुक
  2. शादी या इवेंट में नजर आना है डिफरेंट, तो ट्राई करें डेनिम साड़ी
  3. इंडियन और मॉर्डन स्टाइल का परफेक्ट टच है डेनिम साड़ी

नई दिल्ली,। Demin Saree Trend: साड़ी का चार्म ही अलग होता है। इंडियन वेयर में शामिल साड़ी को महज शादी-ब्याह, तीज-त्योहारों जैसे खास मौकों पर ही नहीं पहना जाता, बल्कि ये हमारी भारतीय महिलाओं के डेली वेयर का हिस्सा है, लेकिन जैसे-जैसे फैशन का दौर बदला साड़ी के डिज़ाइन, फैब्रिक के साथ उसे पहनने का तरीका भी बदला। इसी वजह से साड़ी अब सिर्फ ट्रेडिशनल वेयर की लिस्ट में ही नहीं शामिल, बल्कि अब इसे ऐसे मौकों पर महिलाएं कैरी कर रही हैं जहां उन्हें ग्मैमरस दिखना होता है। साड़ी को आप एवरग्रीन आउटफिट भी कह सकते हैं।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.