RBI ने लगाया SBI,Indian Bank समेत इन बैंकों पर जुर्माना, कहीं आप पर तो नहीं पड़ेगा इसका असर

Praveen Upadhayay's picture

RGA news 

भारत के केंद्रीय बैंक देश के किसी भी बैंक पर जुर्माना लगा सकती है। यह जुर्माना बैंक द्वारा किसी भी नियम के अनुपालन की वजह से लगाया जाता है। बैंक ने आज एक प्रेस रिलीज जारी की है। इस प्रेस रिलीज में बैंक ने बताया कि उन्होंने SBI समेत कई बैंकों पर जुर्माना लगाया है। आइए जानते हैं कि किन बैंक पर किस वजह से और कितना जुर्माना लगा है?

RBI ने लगाया SBI,Indian Bank समेत इन बैंकों पर जुर्माना

HIGHLIGHTS

  1. आरबीआई हर बैंक को निर्देश देता है।
  2. एसबीआई समेत कई बैंक पर जुर्माना लगाया गया है।

 नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि उसने विभिन्न नियामक मानदंडों के उल्लंघन के लिए एसबीआई और इंडियन बैंक समेत तीन सरकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना बैंक के नियमों को उल्लंघन करने पर लगाया है। बैंक ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने 1.3 करोड़ रुपये का जुर्माना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) पर लगाया है। यह जुर्माना बैंक के ऋण और अग्रिम - वैधानिक और अन्य प्रतिबंध' और 'इंट्रा-ग्रुप लेनदेन और एक्सपोजर के प्रबंधन पर दिशानिर्देश' के पालन ना करने पर लगाया है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.