![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
15 मिनट पहले
RGA न्यूज़ संवाददाता,रांची
बहुचर्चित चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले कांड संख्या आरसी 47ए/96 के मुख्य अनुसंधान पदाधिकारी केएम वर्गी की गवाही प्रारम्भ हो गयी है। डोरंडा कोषागार से लगभग 139 करोड़ रुपए की अवैध निकासी से जुड़े मामले की जांच कर रहे डीसी महतो के हटने के बाद आगे की जांच केएम वर्गी ने की थी। गवाही के दौरान उन्होंने अदालत को जानकारी दी कि 108 आरोपितों के खिलाफ जांच पूरी करते हुए आरोप-पत्र समर्पित किया था।
इसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, डॉ. जगन्नाथ मिश्र, पूर्व सांसद आरके राणा, जगदीश शर्मा, पांच आईएएस अधिकारी एवं अन्य शामिल थे। मामले की सुनवाई सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में चल रही है। विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बतलाया कि मामले में कुल 172 आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इसमें से 108 आरोपितों की जांच केएम वर्गी ने की थी। वर्तमान में 123 आरोपित ट्रायल फेस कर रहे हैं। केएम वर्गी ने जांच के दौरान आरोपितों से लिये गये बयान एवं जब्त दस्तावेज को चिन्हित किया। वर्तमान में केएम वर्गी एसपी के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। अभियोजन की गवाही पूरी होने के बाद बचाव पक्ष की ओर से गवाह का प्रति-परीक्षण किया जाएगा। सीबीआई मामले में अब तक 562 गवाही करवा चुकी है।
13 गवाहों के परीक्षण की मिली अनुमति
अदालत ने अभियोजन के 13 गवाहों के परीक्षण करने की अनुमति प्रदान कर दी है। सीबीआई ने इसको लेकर एक आवेदन अदालत में दिया था। इसे अदालत ने प्रारम्भिक सुनवाई पश्चात अनुमति प्रदान की। जल्द ही गवाहों को समन जारी किया जाएगा।