सरकार ने बढ़ाई सड़क निर्माण की रफ्तार, चालू वित्त वर्ष में 85 प्रतिशत परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का लक्ष्य

Praveen Upadhayay's picture

RGA news 

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव अनुराग जैन ने बुधवार को कहा कि सड़क मंत्रालय को पर्यावरण और वन मंजूरियां तेजी से मिल रही हैं। प्रधानमंत्री द्वारा प्रगति बैठक कैबिनेट सचिवालय की निगरानी एकीकृत परियोजना निगरानी पोर्टल की शुरुआत योजना में पीएम गतिशक्ति के उपयोग ने परियोजनाओं के पूरे जीवन चक्र के दौरान क्रियान्वयन की गति में काफी सुधार किया गया है।

सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय 150 करोड़ रुपये या उससे अधिक की लागत की परियोजनाओं की निगरानी करता है।नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव अनुराग जैन ने बुधवार को कहा कि सड़क क्षेत्र की लगभग 85 प्रतिशत परियोजनाएं चालू वित्त वर्ष के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। इसके कारण सरकार ने त्वरित मंजूरी के लिए निगरानी और मुद्दों के तेजी से निपटान जैसे उपाय किए हैं, जिनके नतीजे मिलने लगे हैं। सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, सड़क परिवहन और राजमार्ग क्षेत्र में लंबित परियोजनाओं की संख्या सबसे अधिक है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.