वजन घटाने के लिए ट्राई करें ये सलाद, मिनटों में हो जाता है तैयार

Praveen Upadhayay's picture

RGA news 

सलाद आपके भोजन का एक जरूरी हिस्सा होना चाहिए क्योंकि इसे बनानेे में कई तरह की सब्जियों फलों बीजों और पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें मौजूद न्यूट्रिशन हमारी बॉडी के कई अंगों को काम करने के लिेए जरूरी होता है। वैसे सलाद वजन कम करने में भी बेहद फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं ऐसे ही एक सलाद की रेसिपी।

वजन घटाने में बेहद फायदेमंद है मेडिटेरेनियन सलाद

HIGHLIGHTS

  1. खाने से पहले सलाद खाना सेहत के लिए होता है बेहद फायदेमंद
  2. गैस, एसिडिटी, कब्ज, अपच जैसी कई समस्याएं दूर होती है सलाद खाने से
  3. वजन घटाने के लिए खाएं मेडिटेरेनियन सलाद

नई दिल्ली,। सलाद का सेवन सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। खाने से पहले सलाद का एक बाउल खाने से पाचन से जुड़ी कई समस्याएं दूर की जा सकती हैं। दरअसल सलाद में कई सारी कच्ची और पकी सब्जियों, फलों, बीज और अंकुरित अनाजों का इस्तेमाल किया जाता है, जो इसे बहुत ही ज्यादा न्यूट्रिशियस बना देते हैं। फल व सब्जियों में मौजूद न्यूट्रिशन हमारे बॉडी के कई फंक्शन्स के लिए जरूरी होता है। खाने के बाद होने वाली एसिडिटी, गैस, अपच, कब्ज जैसी कई समस्याओं सलाद खाने से दूर होती हैं। सबसे जरूरी कि सलाद खाने से वजन भी आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। सलाद को ऐपेटाइज़र, साइड डिश या मेन कोर्स के रूप में भी परोसा जा सकता है। आइए जानते हैं ऐसे ही एक टेस्टी एंड हेल्दी सलाद की रेसिपी।

कैसे बनाएं मेडिटेरेनियन सलाद?

सामग्री- 1 कप छोले, 1 कप चेरी टमाटर आधा कटे हुए, 1 खीरा, टुकड़ों में कटा हुआ, 1 लाल शिमला मिर्च कटी हुई, लाल प्याज बारीक कटा हुआ, 1/2 कप ऑलीव बीज निकले और कटे हुए, 1/2 कप क्रम्बल किया हुआ चीज़, 1/4 कप कटा हुआ ताजा अजमोद, 1/4 कप कटा हुआ ताजा पुदीना

ड्रेसिंग के लिए 

जैतून का तेल 1/4 कप, रेड वाइन सिरका 2 बड़े चम्मच, लहसुन पीसा हुआ 1 कली, सूखा अजवायन 1 चम्मच, नमक और काली मिर्च स्वादानुसार

ऐसे बनाएं सलाद

- एक बड़े बाउल में, छोले, चेरी टमाटर, खीरा, लाल शिला मिर्च, लाल प्याज, ऑलिव्स, फ़ेटा चीज़, अजमोद और पुदीने की पत्तियां मिलाएं।

- ड्रेसिंग बनाने के लिए ऑलिव ऑयल, रेड वाइन सिरका, पीसा हुआ लहसुन, सूखे अजवायन, नमक और काली मिर्च को एक कटोरे में मिक्स करें।

- ड्रेसिंग को चने के मिश्रण के ऊपर डालें और चम्मच से मिला लें।

- सर्व करने से पहले सलाद को लगभग 15-20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। इससे स्वाद एक दूसरे में अच्छे से मिल जाएगा।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.