![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_10_2023-war_23551826.jpeg)
RGA news
इजरायल और हमास के बीच संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों ओर से की जा रही भारी बमबारी और रॉकेटों की बौछार से चारों तरफ भयानक मंजर है।इस बीच फ्रांस के एक सांसद ने 9 अक्टूबर को कहा कि इजरायल पर हमास के हमले के बाद कम से कम आठ फ्रांसीसी नागरिक लापता हैं जिनके मारे जाने की पुष्टि हुई है या फिर उन्हें बंधक बना लिया गया है।
इजरायल और हमास के बीच संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है।
पेरिस। इजरायल और हमास के बीच संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों ओर से की जा रही भारी बमबारी और रॉकेटों की बौछार से चारों तरफ भयानक मंजर है। इस हमले में अब तक 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस बीच फ्रांस के एक सांसद ने 9 अक्टूबर (सोमवार) को कहा कि इजरायल पर हमास के हमले के बाद कम से कम आठ फ्रांसीसी नागरिक लापता हैं, जिनके मारे जाने की पुष्टि हुई है या फिर उन्हें बंधक बना लिया गया है।