सर्च की जेनरेटिव AI सर्विस का इस्तेमाल कर बना सकेंगे इमेज, ड्राफ्ट लिखने में भी आएगा काम; जानें डिटेल

Praveen Upadhayay's picture

RGA news 

 

Google introduces Generative AI in Search Google ने हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के मार्च लॉन्च के जैसा सर्च में जेनरेटिव एआई नामक एक नया फीचर पेश किया है। अब आप गूगल इमेज में एआई की मदद से प्रॉम्प्ट देकर इमेज बना सकते हैं। फिलहाल ये फीचर अमेरिका में उपलब्ध है। यह फिलहाल अंग्रेजी में ही उपलब्ध है। इमेज बनाने का विकल्प Google Images में दिखाई दे सकता है।

अब आप गूगल इमेज में एआई की मदद से प्रॉम्प्ट देकर इमेज बना सकते हैं।

, नई दिल्ली। आज, प्रमुख टेक कंपनियां अपनी पेशकशों में एआई टेक्नोलॉजी को शामिल करने के लिए दौड़ रही हैं। AI-जनरेटेड टूल लाने में Google Microsoft से पीछे रह गया है। Google सर्च में एक नया जेनरेटिव AI फीचर ला रहा है जिसे Microsoft ने मार्च में लॉन्च किया था।

पॉपुलर सर्च इंजन Google पहले ही AI-बेस्ड सर्च रिजल्ट पेश कर चुका है। इसके अलावा, Google ने हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के मार्च लॉन्च के जैसा सर्च में जेनरेटिव एआई नामक एक नया फीचर पेश किया है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.