![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_10_2023-anoop_nag_23559349.jpeg)
RGA news
UGC Fellowship विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने विज्ञान मानविकी और सामाजिक विज्ञान विषयों में फेलोशिप बढ़ाने की घोषणा की है। जूनियर रिसर्च फेलोशिप 2 वर्षों के लिए 31 हजार रुपये से बढ़ाकर 37 रुपये प्रतिमाह mकर दी गई है। इसी प्रकार इन विषयों में सीनियर रिसर्च फेलोशिप भी 35 हजार से बढ़ाकर 42 हजार रुपये प्रतिमाह कर दी गई है
UGC Fellowship: डीएसटी इंडिया और सीएसआइ के बाद अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने बढ़ाई फेलोशिप।
HIGHLIGHTS
- JRF 31 हजार रुपये से बढ़ाकर 37 रुपये प्रतिमाह कर दी गई
- SRF भी 35 हजार से बढ़ाकर 42 हजार रुपये प्रतिमाह कर दी गई है
- सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले सिंगल गर्ल चाइल्ड फेलोशिप भी बढ़ी
- डॉ. डी.एस. कोठारी पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप भी बढ़ी
- महिलाओं के लिए पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप और डॉ. एस. राधाकृष्णन पीडीएफ की राशि भी बढ़ी
दिल्ली। UGC Fellowship: देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में विभिन्न स्ट्रीम में फेलोशिप करने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए काम की खबर। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST India) तकनीकी विषयों के लिए और वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) द्वारा सम्बन्धित विषयों के लिए जूनियर/सीनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF/SRF) व अन्य स्कीम के तहत दी जाने वाली फेलोशिप की राशि बढ़ाए जाने के बाद अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने भी विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान विषयों में फेलोशिप बढ़ाने की घोषणा की है।