![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_10_2023-vivo_y200_5g_1_23563274.jpeg)
RGA news
Vivo Y200 5G Launched Today वीवो ने अपने यूजर्स के लिए नया स्मार्टफोन Vivo Y200 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन Vivo Y200 5G को लेकर यूजर्स पिछले कुछ दिनों से इंतजार कर रहे थे।Vivo Y200 5G के कीस्पेसिफिकेशन को लेकर लॉन्चिंग से पहले ही जानकारी दे दी थी। अब नए स्मार्टफोन Vivo Y200 5G की कीमत की जानकारी भी सामने आ चुकी है।
16GB रैम और 64MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y200 5G
HIGHLIGHTS
- Vivo Y200 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 8GB एक्सटेंडेड रैम पेश की है।
- फोन दो कलर ऑप्शन Desert Gold और Jungle Green में लाया गया है।
नई दिल्ली। वीवो ने अपने यूजर्स के लिए नया स्मार्टफोन Vivo Y200 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन Vivo Y200 5G को लेकर यूजर्स पिछले कुछ दिनों से इंतजार कर रहे थे।
हालांकि, कंपनी ने नए फोन Vivo Y200 5G के की स्पेसिफिकेशन को लेकर लॉन्चिंग से पहले ही जानकारी दे दी थी। अब नए स्मार्टफोन Vivo Y200 5G की कीमत की जानकारी भी सामने आ चुकी है।