
RGA न्यूज बरेली नबाव गंज
आज नबाबगंज थाना के अन्तर्गत पास्टर प्रदीप , एंव पास्टर संजय मसीह के ऊपर धर्मांतरण के आरोप लगाकर प्रार्थना सभा को बन्द कराने एंव धमकाने की गतिविधियों को देखते हुए आँल इण्डिया क्रिश्चियन माइनर्टी फ्रंट की टीम ने जिला प्रभारी की अगुवाई मे थाने पहुंचकर थाना प्रभारी से बात करके प्रार्थना सुचारू रुप से चलने एंव सुरक्षा की मांग रखी । और प्रसाशन ने भी सहयोग देने को कहा। मौजूद जिला प्रभारी पवन कुमार , प्रेम जोयल , साइमन प्रसाद , रमेश प्रसाद उर्फ रामू , संजय मसीह , राजेंद्र कुमार , आशीष पीटर , रतन पाँल ,शमूएल कुमार , के डेविड , आशीष मैसी ,नरेन्द्र मसीह ,पीलीभीत टीम , एंव अन्य सहयोगी एंव परमेश्वर के सेवको ने मौजूद रहकर परमेश्वर के सेवको के प्रति खडे़ हुए ।