![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_10_2023-leke_prabhu_ka_naam_1_23563260_114622594.jpeg)
RGA news
सलमान खान की गिनती बॉलीवुड के एल लिस्ट एक्टर्स में होती है। पिछले कई दिनों से वह यश राज प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फिल्म टाइगर 3 को लेकर लाइमलाइट में हैं। फैंस उन्हें एक बार फिर कटरीना कैफ के साथ धांसू और दमदार रोल में देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म ट्रेलर को काफी पसंद किया गया जिसके बाद पहला गाना लेके प्रभु का नाम रिलीज कर दिया है।
Salman Khan and Katrina Kaif film Tiger 3 First song Leke Prabhu ka Naa
, नई दिल्ली। Tiger 3 First Song Leke Prabhu Ka Naam: सुपरस्टार सलमान खान और कटरीना कैफ मशहूर एक्शर फ्रेंचाइजी फिल्म 'टाइगर' के तीसरे पार्ट में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में झेर सारा एक्शन और 'टाइगर' और 'जोया' की स्वीट फैमिली देखने को मिलेगी। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस में इसकी रिलीज का एक्साइटमेंट बढ़ गया है। फिल्म को सिनेमाघरों में दस्तक देने में टाइम है। इस बीच मेकर्स ने अरिजीत सिंह की आवाज में फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया है।