![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_10_2023-hbse_htet_2023_23563264.jpeg)
RGA news
BSEH HTET 2023 Registration हरियाणा बोर्ड द्वारा एचबीएसई एचटीईटी 2023 के लिए अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी की जाएगी। साथ ही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज का लिंक भी एचबएसई की वेबसाइट पर एक्टिव किया जाएगा। अप्लीकेशन सबमिट करने वाले उम्मीदवार ही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
BSEH HTET 2023: हरियाणा बोर्ड ने एचटीईटी का आयोजन 2 और 3 दिसंबर को किए जाने की घोषणा की है।
HIGHLIGHTS
- अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट, bseh.org.in पर जारी की जाएगी
- साथ ही, परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी
- ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज का लिंक भी एचबीएसई की वेबसाइट पर एक्टिव किया जाएगा
- अप्लीकेशन सबमिट करने वाले उम्मीदवार ही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे
- हरियाणा बोर्ड ने एचटीईटी का आयोजन 2 और 3 दिसंबर को किए जाने की घोषणा की है
नई दिल्ली। BSEH HTET 2023 Registration: हरियाणा टीईटी परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा राज्य के स्कूलों में विभिन्न कक्षाओं में अध्यापन हेतु अध्यापकों की भर्ती के लिए हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया हरियाणा बोर्ड द्वारा जल्द ही शुरू की जा सकती है।