Cleaning Tips: कांच के बने खिड़की-दरवाजों को इन तरीकों से रखें साफ और चकाचक

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA news 

Cleaning Tips कांच पर जमी धूल और गंदगी का साफ करना इतना आसान नहीं होता और थोड़ी जब ये गंदगी सही तरीके से साफ नहीं होती तो न चाहते हुए भी नजरें बार-बार वहीं जाती रहती हैं। अगर आपके घर में भी लगे हैं कांच के शीशे-दरवाजे तो यहां बताए गए टिप्स की मदद से रख सकते हैं उन्हें साफ और एकदम चकाचक।

Cleaning Tips: कांच के खिड़की, दरवाजे साफ करने के टिप्स

HIGHLIGHTS

  1. कांच के खिड़की और दरवाजों को साफ करना एक बड़ा टास्क होता है।
  2. गंदे शीशे घर की खूबसूरती में दाग लगाने का करते हैं काम।
  3. कांच को चमकाने के लिए ये तरीके हो सकते हैं मददगार।

नई दिल्ली,। Cleaning Tips: घर में इंटीरियर में चार चांद लगाने का काम करते हैं कांच के बने 

खिड़की और दरवाजे, लेकिन दूसरी तरफ ये बहुत जल्दी गंदे भी होते हैं और समय-समय पर इनकी साफ-सफाई की ओर ध्यान न दिया जाए, तो इन पर जमने वाली धूल व गंदगी की वजह से घर का लुक खराब नजर आने लगता है। ग्लास क्लीन करने के लिए हम में से ज्यादातर लोग नॉर्मल गीले कपड़े का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे ग्लास की अच्छी सफाई नहीं हो पाती। दाग-धब्बे बने ही रहते हैं और अगर आप ग्लास क्लीनर की मदद लेते हैं, तो पहली बात तो ये महंगे आते हैं और दूसरी की इनमें हार्ड केमिकल्स शामिल होते हैं, जो बेहद नुकसानदायक होते हैं। ऐसे में घर के खिड़की- दरवाजों को चमकाने के लिए आप इन आसान से उपायों को कर सकते हैं ट्राई।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.