एक्टर करण वीर और निधि सेठ का हुआ तलाक, दो साल पहले रचाई थी शादी

Praveen Upadhayay's picture

RGA news 

Karan Veer Mehra And Nidhi Divorced एक्टर करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और निधि सेठ (Nidhi Seth) को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही हैं। इस कपल ने दो साल पहले शादी की थी और अब दो साल बाद दोनों के तलाक की खबर सामने आ रही हैं।

करण वीर मेहरा और निधि सेठ का तालक (Photo Instagarm)

, नई दिल्ली Karan Veer Mehra And Nidhi Divorced: 'पवित्र रिश्ता'  एक्टर करण वीर मेहरा  (Karan Veer Mehra) और निधि सेठ (Nidhi Seth) को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही हैं। इस कपल ने दो साल पहले शादी की थी और अब दो साल बाद दोनों के तलाक की खबर सामने आ रही हैं।

दो साल बाद अलग हुए करण वीर और निधि

करण वीर मेहरा और निधि ने साल 24 जनवरी साल 2021 में परिवार और दोस्तों के बीच दिल्ली के एक गुरुद्वारे में फेरे लिए थे। करण और निधि की मैरिज लाइफ में कुछ महीनों से दिक्कत चल रही थी, जिसके चलते इस कपल ने अलग होने का फैसला लिया

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.