![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_10_2023-kcr_telangana_cover_23568161.jpeg)
RGA news
बीआरएस प्रमुख केसीआर ने कहा कि कांग्रेस अविभाजित आंध्र प्रदेश में अपने कार्यकाल के दौरान कुछ सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण के दौरान कभी भी तेलंगाना के हितों की रक्षा नहीं की। हालांकि बीआरएस कर्ण के कवच की तरह प्रदेश की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि बीआरएस का जन्म तेलंगाना के विकास और तेलंगाना की जनता और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हुआ था।
। Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर भारत राष्ट्र समिति (BRS), कांग्रेस और भाजपा जमकर चुनावी सभाएं कर रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री एवं बीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अविभाजित आंध्र प्रदेश में अपने कार्यकाल के दौरान कुछ सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण के दौरान कभी भी तेलंगाना के हितों की रक्षा नहीं की। हालांकि, बीआरएस कर्ण के कवच की तरह प्रदेश की रक्षा करेगी।