भुता ब्लॉक के ग्राम भगवानपुर में कांग्रेस का दलितों के बीच रात्रि चौपाल कार्यक्रम

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बरेली समाचार
कांग्रेस की दलितों के बीच रात्रि चौपाल
            बरेली, जनपद के भुता ब्लॉक के ग्राम भगवानपुर में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय राय जी के आव्हान पर दलित गौरव सम्मान रात्रि चौपाल का कार्यक्रम अखिल भारतीय कठेरिया समाज के जिला अध्यक्ष एवं बड़े समाज से भी मुकुट बिहारी लाल की अध्यक्षता में वरिष्ठ समाजसेवी मुकुट बिहारी लाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । जिसका संचालन जिला महासचिव उल्फत सिहं कठेरिया जी ने किया । इस  मौके पर दलितों से संवाद किया गया और उनकी समस्याएं समझी और उनसे समस्याओं हेतु फॉर्म भी भरवाये गए और उन्हें एक नारा दिया संविधान के रास्ते, स्वाभिमान के वास्ते ।
         इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष माननीय मिर्जा अशफाक सकलैनी जी ने कहा की कांग्रेसी एक ऐसी पार्टी है जिसने दलितों को हमेशा मान- सम्मान दिया और आजादी के बाद कांग्रेस ने बाबा भीमराव अंबेडकर जी को संविधान सभा में शामिल कर दलितों का मान बढ़ाया और देश के संविधान की रचना कराई और आज इसी संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस देश में संघर्ष कर रही है। 
               अवसर पर रात्रि चौपाल में बोलते हुए जिला उपाध्यक्ष दिनेश दददा एडवोकेट ने कहा के छुआछूत की भावना का कांग्रेस ने हमेशा से ही विरोध किया। उन्होंने कहा की महात्मा गांधी जी ने अस्पृश्यता को अपराध बताया और हमेशा दलितों का सम्मान व  उत्थान की बात की । साथ ही आरक्षण प्रणाली को लाकर उनके जीवन स्तर को  ऊंचा उठाने का प्रयास किया।
         इस अवसर पर सर्वश्री जिला कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, पिछड़ा वर्ग विभाग के महानगर अध्यक्ष पुत्तू लाल मौर्य, राजीव गांधी विचार मंच के जिला अध्यक्ष निशाकत अल्वी, चंद्र प्रताप सिंह सागर, राहत अली ,रमेश प्रधान जी,  पूरनलाल, रामगोपाल,  नेमचंद , सुरेश बाबू, रामकिशोर, राज बहादुर ,राकेश भैया, नितिन कोटेदार , आदि ने विचार व्यक्त किए ।
                  दिनेश दददा एडवोकेट
                      जिला उपाध्यक्ष
          जिला कांग्रेस कमेटी, बरेली

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.