RGA news
Zerodha के सह संस्थापक नितिन और निखिल कामथ का नाम Hurun’s top Philanthropist List 2023 में शामिल हो गया है। इन्होंने जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय स्थिरता से निपटने वाले एनजीओ को 110 करोड़ रुपये का दान दिया है। वहीं निखिल कामथ देश के युवा करोड़पति है।
निखिल कामथ ने दान किए 110 करोड़ रुपयेHIGHLIGHTS
- निखिल कामथ देश के युवा करोड़पति में सेएक हैं।
- Hurun’s top Philanthropist List 2023 में निखिल कामथ का नाम शामिल है।
, नई दिल्ली। Zerodha के सह संस्थापक नितिन और निखिल कामथ ने जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय स्थिरता से निपटने वाले एजीओ को 110 करोड़ रुपये का दान दिया है। इस दान के बाद उनका नाम Hurun’s top Philanthropist List 2023 में शामिल हो गया है। आपको बता दें कि इस दान के बाद निखिल कामध सबसे कम उम्र के परोपकारी वाले व्यक्ति बन गए हैं।
इस लिस्ट में एचसीएल एंटरप्राइज के चेयरपर्सन शिव नादर और उनके परिवार टॉप पर हैं। इन्होंने 2,042 करोड़ रुपये का दान दिया है। वहीं, नितिन और निखिल कामथ को 12वां स्थान मिल