Nov
06
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_11_2023-suzuki_swift_23574363.jpeg)
RGA news
2024 Maruti Suzuki Swift को पहले की तरह 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड के-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलेगा। जनकारों का कहना है कि इस पावरट्रेन को लो-स्पेक ट्रिम्स में पेश किया जाएगा। वहीं इसे पूरी तरह से नया 1.2 लीटर 3-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसे टोयोटा के सहयोग से विकसित किया गया है। इसे पहले भी विदेशी धरती पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
Place: