Nov
07
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_11_2023-king_charles_23575547.jpeg)
RGA news
ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय ने मंगलवार को ब्रिटिश संसद में अपना पहला पारंपारिक भाषण (किंग्स स्पीच) दिया है। 70 से अधिक सालों में ये पहला मौका है जब किसी राजा ने संसद को संबोधित किया है। राजा की स्पीच को प्रधानमंत्री तैयार करते हैं। किंग चार्ल्स ने अपने भाषण में इजरायल पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है।
Place: