Nov
10
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_11_2023-_rishi_sunak_and_suella_braverman_23577932.jpeg)
RGA news
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन को हटाने का दबाव बढ़ रहा है। सुनक के कार्यालय के प्रवक्ता का कहना है कि गृहमंत्री पर उनका पूरा विश्वास है। अखबार में प्रकाशित उनके लेख के बाद से ही मामले ने तूल पकड़ रखा है।उनके इस कदम को लेकर विपक्षी पार्टी के साथ ही ब्रेवरमैन की कंजरवेटिव पार्टी के भी कुछ लोग उन्हें हटाए जाने की मांग कर रहे हैं।
Place: