Nov
10
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_11_2023-passenger_vehicles_23577855.jpeg)
RGA news
यात्री वाहनों की थोक बिक्री बढ़कर रिकार्ड स्तर पर रही है। पिछले महीने यात्री वाहनों की थोक बिक्री 389714 इकाई रही है। बता दें कि पिछले वर्ष के 336339 इकाई के मुकाबले 16 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। पिछले महीने कंपनियों की ओर से 76940 तिपहिया डीलर्स को भेजे गए । पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले इसमें 42 प्रतिशत की वृद्धि रही है
Place: