Nov
13
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_11_2023-baghel_1_23579574_0.jpeg)
RGA news
महादेकसट्टेबाजी ऐप मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल पर भाजपा ने एक बार फिर हमला किया। भाजपा ने आरोप लगाया कि बघेल घोटाले के किंगपिन थे और उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान गांधी परिवार के खजाने को भरने के लिए राज्य को लूटा है। दरअसल आरोप लगे हैं कि ऐप के प्रमोटरों ने लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।
Place: