Nov
23
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_11_2023-tamil_nadu_rain_cover_23587724.jpeg)
RGA news
मौसम का मिजाज लगातार बदलता रहता है और इसी मिजाज को मौसम विभाग लगातार ट्रैक करता रहता है। बता दें कि बेमौसम बारिश की वजह से आज भूस्खलन की घटना भी दर्ज की गई। जिसकी वजह से कई पेड़ टूट गए और यातायात बाधित हो गया। हालांकि मौसम विज्ञानी का कहना है कि यदि कोई बदलाव होता है तो हम निगरानी करना जारी रखेंगे और आगे की जानकारी दी जाएगी।
Place: