Nov
27
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_11_2023-e-commerce_23590936.jpeg)
RGA news
एक औद्योगिक संगठन के कार्यक्रम में सारंगी ने कहा कि ई-कामर्स के प्रोत्साहन में मुख्य रूप से लॉजिस्टिक ई-कामर्स सर्विस प्लेटफार्म मुहैया कराने वाले अंतरराष्ट्रीय भुगतान प्रणाली और इसे रेगुलेट करने वाली आरबीआइ राजस्व विभाग व डीजीएफटी जैसी एजेंसियों की भूमिका है। उन्होंने आगे कहा कि ई-कामर्स निर्यात में फिनटेक की बड़ी भूमिका हो सकती है और वे ई-कामर्स निर्यातकों को भुगतान प्रणाली में मदद कर सकते हैं।
Place: