Nov
27
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_11_2023-pm_modi_in_hyderabad_23590938.jpeg)
RGA news
PM Modi in Hyderabad प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में एनटीआर स्टेडियम में कोटि दीपोत्सवम में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज कार्तिक पूर्णिमा और कार्तिक सोमवार भी है। इस पावन अवसर पर आपके बीच आना और कोटि दीपोत्सव का हिस्सा बनना बहुत ही सौभाग्य की घड़ी है...आज का दिन बहुत ही धन्य करने वाला दिन है।... तेलगु लोग के बीच आना हमेशा सुखद होता है
Place: